रात के अंधेरे मे बाघ ने किसान पर किया हमला

किसान गंभीर रूप से घायल, क्षेत्र में दहशत का माहौल

महोली (सीतापुर)| सीतापुर जिले में महोली स्थित कठिना नदी की तलहटी को अपना ठिकाना बना चुके बाघ ने शनिवार की रात एक किसान पर हमला कर दिया। बाघ के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। वही बाघ किसान को काफी दूर तक खींच कर ले गया। किसान के शोर मचाने पर ग्रामीण लाठी डंडों से लैस होकर शोर मचाने लगे शोर सुनकर बाघ किसान को छोड़कर भाग गया। घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर निवासी राम नरेश पासी पुत्र रामदयाल शनिवार को देर रात बाबा कारेदेव मन्दिर के करीब श्यामजीरा स्थित विजयवर्मा के खेत जहां किसान ने बटाई पर आलू बो रखे हैं उन्हें देखकर अपने घर वापस आ रहा था ।इसी बीच रामनरेश खेत में शौच करने चला गया बताते हैं कि जब किसान शौच कर रहा था तभी पास ही गन्ने के खेत से एक बाघ निकालकर किसान के ऊपर हमला कर दिया। हमले के साथ बाघ किसान को काफी दूर तक खींच कर ले गया। बाघ के चंगुल में फंसे किसान ने काफी संघर्ष करते हुए शोर मचाया जिसे सुनकर ग्रामीण लाठी डंडा लेकर खेतों की तरफ शोर मचाते हुए भागे तो बाघ किसान को छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने बाघ के हमले में गंभीर रूप से घायल किसान को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने घायल किसान को जिला अस्पताल रिफर कर दिया। इस घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम गांव पहुंची जहां ग्रामीण घटना को लेकर आक्रोशित हो गए स्थानीय पुलिस के समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने तो वन विभाग की टीम वापस चली गई। फिलहाल क्षेत्र में बाघ से दहशत का माहौल व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button