हमीरपुर : तीन दिवसीय मेहेर प्रेम मेले का समापन रविवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन राजेश सचान, सचिव मेहेरप्रकाश निगम, प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह यादव, केके द्विवेदी व उपप्रधानाचार्य बुशरा खान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व बाबा की आरती कर किया। इसके बाद स्कूली बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों की शुरूआत हुई।
कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद सबसे पहले बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद ब्राजील गीत, तारे गिन-गिन, बम बम भोले, मेहेर-मेहेर, राधा तेरी चुनरी, मेहेर धुन, मै बरसाने की छोरी, ये मेंहदी के बूटे, आज मेहेर गीत गाओ, मोहे अपना बनाएं मेहेर बाबा, शिव तांडव आदि कार्यक्रमों में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रगति, आरती, यशी, महक, आकृति, प्रांजल, काव्या, कामिनी, इनाया, श्वेता, शानवी, अनिका, भूमि, राजविक, शिवांगी, हिदाया, अराध्या, गौतमी, लक्ष्मी, रोशनी आदि छात्र छात्राएं शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन केके द्विवेदी प्रधानाचार्य ने किया।