नकल होने पर तीन कक्ष निरीक्षकों को किया गया निलंबित, यहाँ जाने पूरा मामला…

आजमगढ़। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि सिद्धेश्वरी जनता इंटर कालेज जेठहरी में कैमरा नंबर एक में कक्ष निरीक्षक प्राथमिक विद्यालय सुरहन प्रथम के सहायक अध्यापक अशोक कुमार यादव की उपस्थिति में छात्र एक-दूसरे से बात कर रहे थे। साथ ही वह एक-दूसरे की कॉपियों में ताकझांक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सिद्धेश्वरी जनता इंटर कालेज जेठहरी को डिबार करने की संस्तुति कर बोर्ड को भेजा गया था। साथ ही कक्ष निरीक्षक अशोक कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए केंद्र व्यवस्थापक को बदल दिया गया। वहीं यदुनंदन इंटर कालेज खासबेगपुर मनियारपुर में कैमरा नंबर 12 में सीटिंग प्लान में गड़बड़ी मिली है। छोटे से बेंच पर दो छात्रों को बैठाया गया है। कक्ष निरीक्षक राजेश यादव व ओम प्रकाश यादव के निगरानी में छात्र एक-दूसरे से बात करते व कापियों में ताकझांक करते दिखे थे। उन्होंने बताया कि यहां के कक्ष निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं केंद्र व्यवस्थापक को भी बदला गया है। बताया कि दो शिक्षक बेसिक के हैं और एक माध्यमिक से संचालित एडेड विद्यालय के अध्यापक हैं।

Related Articles

Back to top button