-180 सीसीटीवी लगवाने के लिए मुख्यालय से आवंटित हुआ 35 लाख का बजट
उन्नाव। वाहनों की तेज रफ्तार के साथ, वाहनों की टक्कर से हो रहे हादसों, लूट की घटनाओं और अराजक तत्व तीसरी आंख की निगरानी में रहेंगे। पुलिस विभाग जिले के 45 स्थानों पर 180 सीसीटीवी लगवा रहा है। उसमें शहर के 18 प्वाइंट शामिल हैं।
सीसीटीवी कैमरों के लिए पुलिस मुख्यालय से इसके लिए 35 लाख का बजट जारी किया गया है। सीसीटीवी कैमरे सीधे पुलिस लाइन में बने कंट्रोलरूम से जोड़े जाएंगे। यहीं से उनकी मॉनीटरिंग की जाएगी। इसमें कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दही चौकी के पास, गदनखेड़ा, आजाद मार्ग चौराहा, मरहलहा चौराहा, जाजमऊ, नया गंगापुल सहित 18 जगहों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं।
90 प्रतिशत काम भी पूरा हो चुका है। शहर के दही चौकी, मरहला चौराहा, जाजमऊ और नए गंगापुल के साथ करीब 55 कैमरे लाइव कर दिए गए हैं। एसपी सिद्धार्थशंकर मीना ने बताया कि इसी सप्ताह लगभग सभी सीसीटीवी लाइव कर दिए जाएंगे। बजट से सीसीटीवी के साथ उनका इंस्टालेशन, नेट का रिचार्ज का काम सहित अन्य काम भी इसी से कराए जाने हैं।