तीसरे दिन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु दिया गया प्रशिक्षण।

अमेठी। मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में आयोजित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शनिवार को तीसरे दिन आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार द्वारा अधिसूचित आपदाओं के विभिन्न प्रकारों एवम उनसे जनमानस में पड़ने वाले प्रभाव पर मास्टर ट्रेनर जगदीश बाबू द्वारा शिक्षकों एवं पंचायत सहायक ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किया गया। इस क्रम में आज अग्निशमन गौरीगंज की टीम द्वारा अग्निकांड से बचाव पर मॉक ड्रिल करके आग से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिभागियों से जनपद में डूब कर घटनाओं एवम आकाशीय बिजली की घटनाओ के बारे मे संवाद एवम वीडियो से जानकारी प्रदान की गई तथा बताया गया कि प्रतिभागियों को यह ज्ञान अपने विद्यालयों एवं पंचायत में आगे विस्तार से जानकारी प्रदान करनी है, जिससे लोगों में जागरूकता प्राप्त हो सके आज के कार्यक्रम में आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार के अलावा शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर सुमन मिश्रा की उपस्थिति रही। अभी तक इसमें 1600 लोग प्रशिक्षित किये जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button