फतेहपुर-बाराबंकी। श्री शक्तिधाम महादेव तालाब परिसर में मंगलवार रात भंडार कक्ष का ताला तोड़कर चोर गैस सिलेंडर, बर्तन व अन्य सामान उठा ले गए। वही चोरों ने पुजारी कक्ष का ताला तोड़ने का प्रयास भी किया। भोर पहर श्रद्धालु पूजा अर्चना करने शक्तिधाम पहुंचने लगे तो घटना की जानकारी हुई।
ज्ञात हो कोतवाली फतेहपुर से कुछ दूरी पर स्थित श्री शक्तिधाम तालाब मंदिर है। जिसके परिसर में गायत्री मंदिर से जुड़ा पुजारी का विश्राम कक्ष तथा इसी के बगल भंडार कक्ष भी है। रोज की तरह रात करीब 10 बजे पुजारी श्री श्याम महाराज व अन्य सेवादार घर चले गए। बुधवार सुबह छह बजे श्रद्धालु शक्तिधाम पहुंचने लगे तो भंडार कक्ष की दशा देख हैरान रह गए। पता चला कि चोर ताला तोड़ कर सिलेंडर, तमाम बर्तन तथा मौजूद अन्य सामान बटोर ले गए। चोरों ने पुजारी कक्ष को भी तोड़ने की कोशिश की लेकिन इंटरलाक होने के करण सफल नहीं हो सके। चोरी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में नागरिक एकत्र हो गए। प्रमुख धार्मिक स्थल में चोरी से लोगों में आक्रोश का माहौल था। मंदिर समिति के अनिल अग्रवाल व राजेश पाठक ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी ।
15 दिन पूर्व सोलर पैनल के छह बैटरा हुए थे चोरी
केंद्रीय पर्यटन विभाग द्वारा शक्तिधाम परिसर में सरोवर के किनारे सोलर लाइटें स्थापित की गई थी। करीब दो सप्ताह पूर्व चोर आधा दर्जन सोलर लाइटों के छह बैटरा खोल कर उठा ले गए । चोरों का कोई सुराग नही लग सका।