ओवरटेक के चक्कर में हुआ भयानक सड़क हादसा, हुई दो मौते और कई घायल…

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में दो कारों की सोमवार सुबह ओवरटेक करने के दौरान आमने-सामने की भिड़ंत हो हुई है। हादसा इतना भीषण था कि इस दुर्घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना में घायलों का इलाज सीएचसी रावतसर और जिला अस्पताल हनुमानगढ़ में चल रहा है।

ओवरटेक की चक्कर में दो कारों में हुआ टक्कर
मौके पर जुटी भीड़ में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि दोनों गाड़ियां आमने-सामने से आ रही थी, इस दौरान एक कार ने ओवरटेक करने की कोशिश की तो सामने से आ रही कार से उसकी जबर्दस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर दो यात्रियों ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

शोकसभा और शादी के लिए निकला था परिवार
हादसा रावतसर थाना क्षेत्र के नोहर रोड स्थित गोकुलपुरा में हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घायलों से मिली जानकारी के अनुसार अर्टिगा सवार लोग तलवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव डबली कलां से हरियाणा स्थित आदमपुर में एक शोक सभा में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। वहीं, स्कोडा कार में सवार भादरा से एक शादी में शामिल होकर वापस गोलूवाला जा रहे थे।

हादसे में दो बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत
कार दुर्घटना में घायल एक महिला 60 वर्षीय भागा देवी को मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं, इलाज के दौरान कार में सवार 70 वर्षीय रणजीत ने भी दम तोड़ दिया है। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल सभी पीड़ितों का इलाज जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे की जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची रावतसर पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क के किनारे करवाकर बंद यातायात को बहाल करवाया गया। चश्मदीदों ने बताया कि दुर्घटना बेहद भीषण थी। दुर्घटना के बाद काफी देर तक कई घायल कार में फंसे रहे, जिन्हें ग्रामीणों ने पुलिस की सहायता से बाहर निकलवाया गया.फिलहाल, पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button