बिलसंडा के ठाकुरद्वारा मंदिर की महंत साध्वी राधिका नंद हुई ब्रह्मलीन

पीलीभीतl बिलसंडा कस्बा के मोहल्ला पक्का तालाब स्थित श्री ठाकुरद्वारा मंदिर की महंत साध्वी राधिका नंद गिरी पिछले कई महीनो से अस्वस्थ होने के चलते रविवार को ब्रह्मलीन हो गई l
श्री पंचदस नाम जूना अखाड़ा की महंत साध्वी राधिका नंद गिरी पिछले कई महीने से अस्वस्थ चल रही थी स्वास्थ्य ठीक ना होने के चलते रविवार को वह श्री ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर में ब्रह्मलीन हो गई पिछले एक दशक पूर्व नगर के सम्राट व्यक्तियों के आग्रह पर श्री पंचदस नाम जूना अखाड़ा के पूर्व सचिव ब्रह्मलीन श्री योगेश्वर आनंद गिरि जी महाराज हरिद्वार से अपनी शिष्य साध्वी राधिका नंद गिरी को बिलसंडा नगर के पक्का तालाब स्थित श्री ठाकुरद्वारा मंदिर पर पूजा अर्चना विधिवत रूप से कराए जाने के लिए लाए थे इसके पश्चात साध्वी ने मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की और कई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराने के साथ-साथ मंदिर की संपत्ति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अथक प्रयास किए उनका संघर्ष निरंतर श्री ठाकुर द्वारा मंदिर के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार जारी रहा जिस कारण पिछले कई महीने से महंत साध्वी राधिका नंद गिरी अस्वस्थ चल रही थी श्री पंचदस नाम जूना अखाड़ा की महंत साध्वी राधिका नंद गिरी के ब्रह्मलीन होने की खबर सुनकर क्षेत्र साधु संतों में शोक की लहर दौड़ गई l

नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष अटल सिंह जायसवाल अध्यक्ष डीके गुप्ता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद अवस्थी बागेश चंद्र मिश्रा सुशील जायसवाल अधिवक्ता सुधीर कुमार सक्सेना सभासद आशीष सक्सेना रवि शुक्ला रामराज शुक्ला अंसार मंसूरी आदि लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्ति की l

Related Articles

Back to top button