पौराणिक मंदिर के गर्भ गृह को मंदिर पुजारी ने तोड़ा, जन आक्रोश

नानपारा बहराइच| नगर के बाबा माधव दास मन्दिर में जन सुमदाय द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे विगत शुक्रवार को मंदिर पुजारी द्वारा गर्भ गृह तोड़े जाने व मंदिर पर स्वामित्व दर्शाने पर चर्चा की गई। नगर के लगभग पांच सौ वर्षों पूर्व स्थापित पौराणिक मन्दिर बाबा माधव दास मन्दिर के गर्भ गृह को मन्दिर पुजारी द्वारा तोड़कर उसपर फर्जी वसियत दर्शाते हुए व फर्जी ट्रस्ट बनाकर स्वामित्व दर्शाया गया।जिसपर आस पास के व जन मानस ने विरोध करते हुए थाना समाधान दिवस में शिकायत की थी।रविवार को बैठक में निर्धारित हुआ कि सात सदस्यीय सदस्यो के निर्देशन में मन्दिर पुजारी प्रेम नाथ दीक्षित द्वारा पूर्व की भांति गर्भ गृह को बनवाने साथ मंदिर पर मन्दिर पुजारी का कोई स्वामित्व नही होगा। पुजारी कोई भी कार्य जनमानस से पूछ कर कराएंगे।मन्दिर गर्भ को तोड़े जाने पर उपस्थित सदस्यो के सामने क्षमा मांगी। इस मौके पर अभय मदेशिया, अजय गुप्ता, सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश गुप्ता, सन्तोष कुमार पोरवाल, जसवंत कुमार मिश्रा, नागेंद्र सिंह,दिलीप जायसवाल,प्रमोद नाग, आनंद कुमार श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता,डॉ शिव कृष्ण गुप्ता, विद्या प्रसाद जायसवाल , राजेश पटवा, वीरेंद्र सिंह, हिमांशु सिंह, विनोद जायसवाल ,कृष्ण कुमार गुप्ता , धर्म राज जायसवाल, सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button