बदला मौसम का मिजाज, फुहारों संग तेज हवाओं ने बढ़ाई सिहरन

निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ

सर्द हवाओं के साथ हुई बारिश ने मौसम का मिजाज अचानक बदल दिया।रविवार को दिन भर रुक रुक कर हुई रिमझिम बारिश से लोगों को ठंड लौटने का एहसास सताने लगा। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण गेहूं व सरसों की फसल को नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा परेशानी तेज सहालग के कारण आयोजित विवाह समारोह में हुई। बारिश व तेज हवाओं के कारण सजे टेंट व पंडाल गिरने के साथ ही खान-पान के इंतजाम बिगड़ जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

शनिवार को सुबह से ही छाए बादलों के कारण सूरज की लुकाछिपी का खेल रविवार को भी दिन भर चलता रहा।सुबह से ही सर्द हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने सभी की परेशानी पढ़ा दी। वहीं देर शाम तक बारिश होती रही।बारिश व तेज हवाओं के कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल के साथ ही काटकर रखी गई सरसों की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। कठवारा के प्रगतिशील किसान राम कृपाल सिह, झरोखे कनौजिया व राजेश आदि ने बताया कि अधिकांश लोगों ने सरसों की फसल को काटकर खेत में ही छोड़ दिया है। बारिश होने से फसल में सड़न शुरू हो जाएगी। इससे काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button