तैनात तकनीकी सहायक कई वर्षों से एक ही सीट पर बैठे हुए हैं क्षेत्रीय लोगों ने डीएम से की शिकायत

बदायूं । विकास खंड म्याऊं में तैनात तकनीकी सहायक चौदह साल से म्याऊं ब्लॉक में अधिकारियो को गुमराह कर रसूख जमाए बैठा है आपको बता दे उक्त तकनीकी सहायक की नियुक्ति रजपुरा ब्लॉक में 2010 में हुई थी तो आर्थिक सांठ गांठ कर ब्लॉक म्याऊं में तैनाती कर नियम के विरुद्ध कर ली जब कि हाई कोर्ट केस .. रिट ए नंबर 2284 ऑफ 2023 का स्पष्ट निर्देश है| 

कार्यरत मनरेगा के तहत तकनीकी सहायक है आक्षेपित आदेश दिनांक 31.1.23 द्वारा याचिकाकर्ताओं का मामला है कि उन ब्लॉक में भिन्न  ब्लॉक में इनका स्थांतरित कर दिया गया था तो आदेश हुआ था जहां उनकी नियुक्ति हुई थी ।उन्हे वही रखा जाएगा याचिका कर्ताओं का मामला है उनके द्वारा धारित पद मनरेगा के तहत संविदात्मक है और सरकारी आदेश दिनांक 3.9.17 द्वारा संचालित सेवा के नियमो और शर्तो के अनुसार याचिकाकर्ताओं की सेवाएं ब्लॉक तक सीमित है।

तकनीकी सहायको को एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में स्थांतरित नही किया जा सकता है इस संबंध में ,हाईकोर्ट न्यायालय का ध्यान सरकारी आदेश दिनांक 3/9/17 के पैराग्राफ 10 घ की ओर आकर्षित किया गया  है और अंत में सरकारी आदेश दिनांक 17/3/20 की ओर स्पष्ट रूप से निर्दिष्ट किया गया कि मनरेगा के तहत तकनीकी सहायक का पद अहंस्तारणीय पद है।फिर भी अधिकारियो को गुमराह कर एक तकनीकी सहायक दो दो ब्लॉक का चार्ज चला रहे है और बीस से तीस तीस ग्राम पंचायतों का चार्ज है हाईकोर्ट के नियम और कानून को ताक में रख कर मनमर्जी चल रही है उक्त तकनीकी सहायक चौदह साल से मनरेगा में पैदा कर रहा है उसी तरह खर्च भी कर रहा है ब्लॉक परिसर में अधिकारियो के सामने सिगरेट का धुआं फूकता नजर आता है इस बात की सीसी फुटेज गवाही दे देंगे।

Related Articles

Back to top button