आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत इंग्लैंड के साथ होनी है। भारतीय टीम ने अब तक खेले अपने सभी पांच मैचों में जीत का स्वाद चखा है।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत इंग्लैंड के साथ होनी है। भारतीय टीम ने अब तक खेले अपने सभी पांच मैचों में जीत का स्वाद चखा है।
वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड विश्व कप से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है। लखनऊ में जोस बटलर एंड कंपनी के लिए यह करो या मरो मुकाबला है। इंग्लिश टीम ने पांच मैचों में से चार में हार का सामना किया है। इंग्लैंड पूरे टूर्नामेंट में अभी तक बेरंग नजर आई है।
रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप इतिहास में 40 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा के पास क्रिस गेल (49 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है, लेकिन इसके लिए भारतीय कप्तान को बड़ी और आक्रामक पारी खेलने की जरुरत पड़ेगी। मौजूदा वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 17 छक्के जड़ चुके हैं।
कोहली तोड़ेंगे तेंदुलकर का रिकॉर्ड?
विराट कोहली के पास महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 90 पारियों में 3990 रन बनाए हैं। कोहली को तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के लिए 20 रन की जरुरत है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 105 पारियों में 3970 रन बनाए हैं। कोहली अगर 30 रन बनाएंगे तो इंग्लैंड के खिलाफ 4000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
3990 – सचिन तेंदुलकर, 90 पारी
3970 – विराट कोहली, 105 पारी
2999 – एमएस धोनी, 93 पारी
2993 – राहुल द्रविड़, 67 पारी
2919 – सुनील गावस्कर, 84 पारी
लखनऊ का मौसम
भारत और इंग्लैंड के बीच आज कांटेदार मुकाबले की उम्मीद है। दोनों टीमें खास मकसद के साथ मैदान संभालेगी। भारत जहां सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा, तो वहीं इंग्लैंड टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जीवित रखना चाहेगा। वैसे, लखनऊ में कहीं बारिश तो मैच का मजा नहीं किरकिरा कर देगी। फैंस के लिए अच्छी खबर है कि लखनऊ का मौसम एकदम साफ है और यहां बारिश के कोई आसार नहीं है। दिन में यहां तापमान 31 डिग्री सेलसियस तक रहेगा, जो शाम को पांच डिग्री तक घट सकता है।
रोहित शर्मा जड़ेंगे अनोखा शतक
रोहित शर्मा बतौर भारतीय कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ अपना 100वां मैच खेलेंगे। रोहित शर्मा ने 39 वनडे, 51 टी20 इंटरनेशनल और 9 टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की है। भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 99 मैचों में से 73 में जीत दर्ज की है।