टीम ने चार दुकानदारों को दी नोटिस, पांच उवर्रक के नमूने लेकर जांच को भेजे

हमीरपुर : बुधवार को जिले के विभिन्न स्थानों में जिलाधिकारी राहुल पांडेय की ओर से गठित की गई टीमों ने जिले की अलग अलग उर्वरक दुकानों में छापेमारी करते हुए अभिलेख अधूरे मिलने पर चाल दुकानदारों को नोटिस दी तथा पांच उवर्रक के सैंपल लेकर जांच को प्रयोगशाला भेजे।
तहसील राठ में तहसीलदार राठ के साथ उपकृषि निदेशक हरिशंकर भार्गव ने छह उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। तहसील मौदहा में तहसीलदार के साथ जिला कृषि अधिकारी डा.हरीशंकर ने 11 उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें चार उर्वरक के नमूने लिए और दो उर्वरक विकेताओं को अभिलेखों का सही ढंग से रख-रखाव न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सदर तहसील हमीरपुर में तहसीलदार अनुभवचंद्रा के साथ जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने पांच उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया तथा दो उर्वरक विक्रेताओं को दुकान बंद मिलने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया। तहसील सरीला में तहसीलदार सरीला के साथ भूमि संरक्षण अधिकारी रामऔतार द्वारा चार उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें एक उर्वरक का नमूना लिया गया। कृषि अधिकारी ने बताया कि लिए गए नमूनों को शीघ्र ही जांच के लिए प्रयोशाला में भेजा जाएगा तथा परिणाम प्राप्ति के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button