आईपीएल 2024 के 11वें मैच में लखनऊ से भिड़ेगी पंजाब की टीम…

नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार को भुलाकर लखनऊ सुपर जायंट्स अपने अगले मुकाबले के लिए तैयार है। 30 मार्च को अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ पंजाब किंग्स की मेजबानी करती हुई नजर आएगी। पंजाब को आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में गब्बर की अगुआई में पंजाब भी जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेताब होगी।

कैसी खेलती है इकाना की पिच?
लखनऊ और पंजाब के बीच आईपीएल 2024 का 11वां मैच श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इकाना की पिच से स्पिन गेंदबाजों को खासी मदद मिलती है। इस मैदान पर गेंद बल्ले पर रुककर भी आती है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस मैदान पर ज्यादा हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिलते हैं।

क्या कहते हैं आंकड़े?
इकाना स्टेडियम ने अब तक कुल 7 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 5 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, सिर्फ एक ही मैच में रनों का पीछा करने वाली टीम जीत का स्वाद चख सकी है। यानी साफ है कि टॉस इस मैदान पर बड़ा किरदार निभाता है।

लखनऊ को पहली जीत की तलाश
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। पहले मुकाबले में टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सिर्फ कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन ही लय में दिखाई दिए थे। क्विंटन डिकॉक से टीम इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद जरूर करेगी। वहीं, गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या और रवि बिश्नोई से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।

Related Articles

Back to top button