डीएम द्वारा गठित की गई टीम ने की कार्रवाई, मचा दुकानदारों में हड़कंप
हमीरपुर : शुक्रवार को जिलाधिकारी राहुल पांडेय द्वारा गठित की गई टीम ने अलग अलग स्थानों में स्थित बीज की दुकानों में छापेमारी कर 44 बीज के नमूने लेकर जांच को भेजे तथा तीन दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
मौदहा क्षेत्र में तहसीलदार के साथ उप कृषि निदेशक हरिशंकर भार्गव ने कुल सात बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें बीज के 12 नमूने भरे गए। तहसील राठ में तहसीलदार के साथ जिला कृषि अधिकारी डा.हरीशंकर ने 13 बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें बीज के 20 नमूने लिए गए तथा दो दुकानदारों को अभिलेखों का रख-रखाव सही न रखने पर कारण नोटिस जारी किया गया। तहसील सरीला में तहसीलदार सरीला के साथ जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा.इंद्रेषु कुमार गौतम ने सात बीज की दुकानों का निरीक्षण किया। सदर तहसील में अपर जिला कृषि अधिकारी रवि पाल ने सात बीज की दुकानों का निरीक्षण किया। जिसमें बीज के 12 नमूने लिए गए एक दुकान बंद मिलने पर दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। छापेमारी के दौरान बीज विक्रेताओं को बीज बिक्री पर अनिवार्य रूप से कैश मेमो देने के साथ-साथ स्टाक रजिस्टर को अपडेट रखने के निर्देश दिये गये। जिला कृषि अधिकारी डा.हरिशंकर ने बताया कि लिए गए नमूनों को शीघ्र ही जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजा जायेगा तथा परिणाम आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।