हमीरपुर : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने होली के मद्देनजर शुक्रवार को सरीला कस्बे में तहसीलदार के साथ चेकिंग अभियान चलाकर विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने भरकर जांच के लिए भेजे।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय रामअवतार सिंह यादव के नेतृत्व में तहसीलदार सरीला रविंद्र पाल सिंह ने सरीला कस्बा स्थित सीएचसी के सामने विजय कुमार के यहां से सोयाबीन, रिफाइंड का नमूना लिया। इसके साथ ही टीम जरिया स्टैंड स्थित मोहित डेयरी से क्रीम का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जायसवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके निरंजन, भइयालाल प्रजापति शामिल रहे। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। वहीं सचल दल द्वारा समस्त दुकानदारों को खाद्य पदार्थों को ढककर रखने, दुकानों में सफाई रखने, शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक खाद्य पदार्थों का विक्रय करने, बिना पंजीकरण/अनुज्ञप्ति प्राप्त किये खाद्य प्रतिष्ठानों का संचालन न करने के निर्देश दिए गए।