खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर पकड़ा अवैध गुटके का कारोबार, जब्त की सामग्री

हमीरपुर : थाना बिवांर के उमरी गांव में चल रहे अवैध गुटके के कारोबार की सूचना मिलने पर शुक्रवार की दोपहर खाद्य विभाग के साथ पुलिस और राजस्व की टीम ने औचक छापेमारी करते हुए भारी पैमाने पर गुटका बनाने की सामग्री, रेपर, तंबाकू समेत अन्य चीजें बरामद करते हुए सारे सामान को सीज कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। वहीं मकान मालिक के खिलाफ भी पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है।

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय रामअवतार सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना के अधार पर शुक्रवार को उप जिलाधिकारी मौदहा राजेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी मौदहा विवेक यादव तथा पुलिस बल एवं सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने थाना बिवांर के ग्राम उमरी निवासी मुन्ना यादव के घर में अचानक छापेमारी की। इस दौरान घर में मौजूद मिले मुन्ना यादव के यहां से पैक्ड एक लौंग छाप सुपारी, एक कलम सुपारी (पैक्ड) छोटा पाउच का नमूना, एक कलम सुपारी (पैक्ड) बड़ा पाउच का नमूना एवं एक सुपारी पैकेट का नमूना सहित कुल चार नमूनें संग्रहीत कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। शेष बचे लौंग छाप सुपारी (54 पाली पैक/09 बोरी), कलम सुपारी (पैक्ड) छोटा पाउच के 108 पैकेट, कलम सुपारी (पैक्ड) बड़ा पाउच के 100 पैकेट तथा सुपारी पैकेट के 330 पैकेट, जिसका मूल्य करीब 99370 रुपये हैं को थाना बिवांर पुलिस को सुपुर्द किया गया। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जायसवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंदलाल गुप्ता, आरके निरंजन, रामसूरत यादव समेत थाना बिवांर पुलिस बल मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button