जापान से लौटी मेध का शिक्षकों ने किया सम्मान

कोठी। ई-रिक्शा चालक की पुत्री ने हाईस्कूल में टाप किया। सरकार ने जापान में सात दिवसीय प्रशिक्षण दिलाया। वहां से लौटी छात्र का असंद्रा थाना क्षेत्र के देवीगंज चौराहा स्थित सौरभ शिक्षा सदन हाईस्कूल के अध्यापकों ने उसका सम्मान किया। मेधावी छात्र ने जापान के सफाई, समय और दूसरों को सम्मान देने की बारे में चर्चा की। एथलीट चैंपियन व सीओ रामसनेहीघाट ने भी छात्र-छात्राओं से हुनर साझा किया।

हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी ई-रिक्शा चालक0श्रीकांत तिवारी की पुत्री हिमांशी तिवारी ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में 92.50 प्रतिशत अंक पाकर राजकीय इंटर कॉलेज पोखरा की टापर थी। सरकार ने उसे सकुरा साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जापान में 10 दिसंबर को साइंस व टेक्नोलॉजी में बेहतर अनुभव के लिए जापान में यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण को भेजा। वहां से लौटी मेधावी छात्रा का शुक्रवार को असंद्रा थाना क्षेत्र के सौरभ शिक्षा सदन हाईस्कूल के प्रधानाचार्य जगदीश शुक्ल ने उसका सम्मान किया। यहां एथलीट चैंपियन व सीओ रामसनेहीघा जटाशंकर व इंस्पेक्टर असंद्रा संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में छात्रा के जापान अनुभव को सुना। उसने जापान में समय की बाध्यता, साफ-सफाई व दूसरों को तहजीब द्वारा सम्मान देने की बात देश में भी लागू साझा किया। मेधा को स्मृति चिन्ह, शाल भेंट कर सम्मानित किया। छात्रा ने बताया कि वह चार भाई बहनों में बड़ी बहन दिव्यांशी तिवारी बीए, छोटा भाई देवेंद्र कुमार कक्षा 8, और प्रिंसी तिवारी भी स्टूडेंट है‌। उसकी मां प्राथमिक विद्यालय राजापुर में शिक्षिका है। इसका श्रेय गुरुजनों को दिया है।

Related Articles

Back to top button