अध्यापक छात्रा से करना चाहता था विवाह, पोल खुली तो परिजन ने किया हंगामा

अन्य अभिभावक प्रवक्ता के खिलाफ़ जिलाधिकारी को देगे शिकायती पत्र

जौनपुर। नगर में एक प्रतिष्ठित विद्यालय के शिक्षक व छात्रा के रिश्ते को शर्मशार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जहा विद्यालय को शिक्षा का मन्दिर और अध्यापक को गुरु का दर्जा दिया गया है। कहतें है कि गुरू अपने शिष्यों को शिक्षा उच्च शिक्षा देकर सफलता का मार्ग दिखाता है। लेकिन इन दिनों शिक्षकों द्वारा किये जा रहे घिनौना काम से ऐसा लगा है कि शिक्षा के मन्दिर में अब भगवान नही शैतान का बसेरा होने लगा है।

ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहाँ नगर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में शिक्षा के पवित्र मंदिर को दागदार बनाने का कार्य किया गया है। जहाँ हिन्दी के प्रवक्ता ने कॉलेज की एक इण्टर की छात्रा से पैसे की लालच देकर शादी करने का प्रस्ताव दे डाला, लड़की ने विरोध किया लेकिन अपनी इज्ज़त बचाने के कारण बात को वहीं दबाना चाहा लेकिन उसकी एक धर्मापुर ब्लॉक की सहेली ने लड़की के परिजनों से जाकर सारा मामला बता दिया। जिसके बाद परिजन आग बबूला होकर कॉलेज गये और प्रवक्ता के बारे में पूछताछ करने लगे तो कॉलेज के प्रधानाचार्य एवम अन्य लोगों ने छात्रा के भाई, और पिता को समझा कर मामला खत्म करने का पूरा प्रयास किया।

इज्ज़त की वजह से लड़की के परिजनों ने अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं किया है, लेकिन प्रवक्ता के इस घिनौना कार्य पर जनपद के अभिभावक आक्रोशित हैं। सूत्रों की माने तो लड़की के परिजन और अन्य अभिभावको ने फैसला लिया है की इससे पहले कि किसी और छात्रा के साथ ऐसा न हो इसलिये प्रवक्ता पर कार्यवाही करने का मन बना रखा हैं। वहीं यह मामला अब जंगल में आग की तरह फैलता जा रहा है ! सूत्र बतातें है कि मामले के उजागिर होने पर कॉलेज प्रशासन की हालात ख़राब नजर आने लगी है !

वहीं दूसरी तरफ स्कूल के प्रधानाध्यापक और अध्यापक किसी तरह मामले को दबाने के चक्कर में पड़े हैं वही दूसरी तरफ अन्य अभिभावक हिन्दी प्रवक्ता के खिलाफ़ शिकायती पत्र मुख्य्मंत्री एवम जिलाधिकारी को देने को तैयारी में हैं !

Related Articles

Back to top button