शिक्षक ने रक्तदान कर गर्भवती महिला की बचाई जिंदगी

हमीरपुर : जिला महिला अस्पताल में प्रसव के दौरान खून की कमी होने पर हो रही समस्या को देखते हुए महिला की मदद के लिए एक शिक्षक ने आगे आकर रक्तदान कर उसकी जान बचाने का पुण्य कार्य किया। रक्तदान होते ही महिला की हालत में सुधार होने के बाद उसके चेहरे में मुस्कान छा गई। कस्बा सुमेरपुर निवासी आशीष गुप्ता की गर्भवती पत्नी प्रिया गुप्ता बीते कई दिनों से खून की कमी से जूझ रही थीं। जिसके कारण प्रसव नही हो पा रहा था। आज स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल खून चढ़ाने की सलाह दी। जिस पर बुंदेलखंड रक्तदान समिति के अध्यक्ष अशोक निषाद ने अपने टीम के सदस्य व दक्ष एकेडमी के संचालक शिक्षक अमित दक्ष को सूचना देकर स्थिति के बारे में बताया। जिस पर वह तत्काल अस्पताल पहुंचे और खून की कमी से जूझ रही गर्भवती महिला के लिए एक यूनिट रक्तदान कर गर्भवती महिला के साथ साथ पेट में पल रहे बच्चे की जिंदगी बचाने का काम किया। इस मौके पर बुंदेलखंड रक्तदान समिति के उपाध्यक्ष पंकज द्विवेदी समेत दीक्षा सिंह, भानू निषाद व पीड़ित महिला के स्वजन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button