निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद लखनऊ।
मलिहाबाद क्षेत्र में एक शिक्षिका का बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक शिक्षिका ने छात्र को इस बात पर पीट दिया की छात्र से जब उसने कहा कि उसके पैर दबाओ और पैरों की मालिश करो जब छात्र ने मना कर दिया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी। शिक्षिका पर मलिहाबाद थाने में केस दर्ज हो गया है।
क्षेत्र के बिराहिमपुर गांव की आशा देवी ने मलिहाबाद थाने पर प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को बताया कि उसका 5 साल का नाती प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक में पढ़ता है जहां की अध्यापिका सिया दुलारी जो शिक्षा देने के बजाय छात्रों से पैर दबवाती है और पैरों की मालिश करवाती है। यही हरकत उसने उसके नाती के साथ की। जब उसने पैर दबाने और मालिश करने से मना कर दिया तो वह उसे मारने पीटने लगी। छात्र ने पीटने वाली शिक्षिका के बारे में जब घर पर बताया तो वह इसकी शिकायत लेकर स्कूल गई। आरोप है की शिकायत करते ही शिक्षिका भड़क उठी और धमकी देने लगी की तुम्हारे बच्चे का नाम काट देंगे और उसका भविष्य खराब कर देंगे। ग्रामीणों ने बताया कि यह शिक्षिका अन्य बच्चों के साथ भी यही करती है। जो भी बच्चा उसके पैरों को नहीं दबाता है उसकी पिटाई कर देती है। शिक्षिका की पिटाई से छात्र के काफी छोटे आई हैं। आशा देवी ने आरोपी शिक्षिका सिया दुलारी के विरुद्ध मलिहाबाद थाने में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।