शिक्षक व अभिभावको ने डांडिया नृत्य कर अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की

सीतापुर। सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में तृतीय वार्षिकोत्सव पर कार्निवल, डांडिया और एनुअल फेस्टिवल का आयोजन किया। जिसमें स्कूल के अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता और स्कूल के प्रधानाचार्य वैशाली सलोनी के द्वारा यह आयोजन कराया गया। जिसमें बच्चों के साथ साथ शिक्षक व अभिभावको ने डांडिया नृत्य कर अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया और नृत्य कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ । जिसमें बेस्ट एकेडेमिक अवार्ड, स्पोर्ट्स पर्सन अवार्ड, 100% अटेंडेंस अवार्ड, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर जैसे पुरस्कार दिए गए । वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गौरव भार्गव,वैभवी शुक्ला,शिक्षाविदों में सर्वश्रेष्ठ 98% अक्षिता वर्मा ,स्वास्तिक शर्मा ,स्टूडेंट ऑफ द ईयर अन्वी शुक्ला सबसे अनुशासित छात्र इच्छा गुप्ता जिनकी 100% उपस्थिति रही आदि को पुरस्कृत किया गया। फेस्टिवल में बच्चों व बच्चो के माता-पिता के द्वारा स्टॉल भी लगाये गये, जिसमें बच्चों व उनके माता-पिता दोनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

स्कूल के अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत सदस्यों ,पत्रकार बंधुओ और मुख्य अतिथि डॉक्टर भास्कर शर्मा को सम्मानित किया। स्कूल के अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने अपने सम्बोधन में स्कूल को आगे ले जाने की प्रेरणा दी और आए हुए अतिथि गणों को सम्मानित भी किया। जिसमें उन्होंने स्कूल प्यारेलाल शिवदास एजुकेशनल ट्रस्ट के बारे में भी जानकारी दी। अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि इसी तरह हर साल हम सब लोग मिलकर ऐसे कार्यक्रमों को संपन्न करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button