चोरों का तांडव एक ही रात दो ज्वैलर्स की दुकानों को व एक घर को बनाया निशाना

इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों के हौंसले बुलंद आयें दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। स्थानीय पुलिस घाटनाओ को रोकने में नाकाम दिख रही है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं आयें दिन अपराधी एक से बढ़कर एक घाटनाओ को अंजाम दे रहे हैं लेकिन स्थानीय पुलिस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है।थाना इमलिया सुल्तानपुर व चौकी कचनार में चोरों का तांडव एक ही रात में दो ज्वैलर्स व थाना क्षेत्र के एक घर को चोरों ने निशाना बनाया ज्वैलरी समेत लाखों की चोरी।
1- थाना कोतवाली देहात की चौकी कचनार के अंतर्गत चौकी से कुछ ही दूरी पर रक्षा ज्वैलर्स व आदित्य ज्वैलर्स की दोनों दुकान एक ही मार्केट में है। दोनों लोग प्रतिदिन की भांति शाम को दुकान में ताला लगाकर सीतापुर निकल गये। सुबह जब मकान मालिक सोकर उठे नीचे आकर देखा तो दोनों दुकानों का शटर टूटा देखकर दोनों लोगों को फोन करके बताया। दोनों लोग दुकान पर आकर देखा तो रक्षा ज्वैलर्स के सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गये जिसकी कीमत लगभग नौ लाख रुपए बताया। आदित्य ज्वैलर्स के भी सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गए जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए बताया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। चोरी के बारे कोतवाली देहात प्रभारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया जांच की जा रही है तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।
2- इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि दूरसंचार विभाग कर्मचारी अमर पुत्र बुद्धा निवासी पारा के मकान में पीछे कमरे में नकब लगाकर अन्दर कमरे में रखे बक्से में 30 हजार नकदी व तीन जोड़ी पायल,एक सोने का मंगलसूत्र,एक जोड़ी सोने का झुमका,एक झुलनी सोने की आदि जेवरात व नकदी समेत लाखों पर चोरों ने हाथ किया साफ। इमलिया सुल्तानपुर पुलिस के द्वारा तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button