उच्चाधिकारियों को भेजी गई क्षति की रिपोर्ट
बलिया। नगरा बाजार के घोसी मार्ग पर टेलरिंग की दुकान में सोमवार देर रात आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना से बाजार में अफरा तफरी मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर किसी काबू पाया गया। लेकिन तब तक लाखों का कपड़ा जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
बता दे कि नगरा बाजार के घोसी मार्ग पर टेलरिंग की दुकान दिलशाद अंसारी की है जो सोमवार की शाम दुकान बंद कर अपने घर चले गए। देर रात दुकान से धुआं उठता देख बाजार में पहरेदारी करने वाले बहादुर ने शोर मचाया। जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई। रात में ही दुकानदार को भी लोगों ने सूचना दिया। दुकानदार के आने तक आग ने भयावह रूप ले लिया। दुकान में ग्राहकों के सिले हुए कपड़े तथा अन्य रखे कपड़े, मशीन और अन्य सामान जलकर राख हो गए। मंगलवार की सुबह राजस्व निरीक्षक ने नगर पंचायतकर्मियों के साथ आगलगी से हुई क्षति की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दिया।