किसानों की आय दोगुनी करने के लिए इस साल बढ़ाया गया समर्थन मूल्य

जौनपुर। सरकार अधिक से अधिक किसानों को लाभ देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पिछले साल से इस वर्ष जहां 150 रुपये समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2275 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। वहीं किसानों को पल्लेदारी आदि का 20 रुपये इस साल अतिरिक्त दिया जाएगा। इतना ही नहीं खरीद की मुकम्मल तैयारी के लिए एक माह पूर्व ही केंद्र खोल दिए गए हैं।

पिछले साल गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने के बाद भी व्यापारी अधिक मूल्य देकर खलिहान व किसानों के घर से ही गेहूं खरीद लिए। परिणाम स्वरूप तमाम प्रयास के बाद भी अधिकांश क्रय केंद्र सूने रहे और निर्धारित लक्ष्य 72 हजार टन का चार प्रतिशत ही खरीद हो पाई है।

अन्नदाताओं की आय दोगुनी करने के लिए सरकार ने इस साल 150 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। अधिक से अधिक खरीद के लिए एक माह पूर्व एक मार्च को ही क्रय केंद्र खोल दिए गए। मंशा है कि जब तक उत्पाद तैयार हो तब तक क्रय केंद्र प्रभारी खरीद की तैयारी पूरी कर लें।

इतना ही नहीं किसान उत्पाद लेकर आएं इसलिए केंद्रों पर भी पंजीकरण की सुविधा देने के साथ ही 20 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से पल्लेदारी, छनाई आदि का भी किसानों के खाते में भेजा जाएगा। पहले यह धनराशि किसानों को ही देना होता था। 3585 किसानों ने कराया पंजीकरण सरकार द्वारा बढ़ाए गए समर्थन मूल्य और सुविधाएं देने के कारण इस साल पिछले साल की अपेक्षा अधिक गेहूं खरीद का अनुमान लगाया जा रहा है।

जिले में अब तक 3585 किसानों ने पंजीकरण भी करा लिया है। इसमें 2500 पंजीकरण क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा किया गया है।

जनपद में गेहूं खरीद की स्थिति है

जनपद में खरीद का लक्ष्य72000 टन
समर्थन मूल्य2275 रुपये प्रति क्विंटल
क्रय केंद्रों का लक्ष्य139
अब तक खुले केंद्र 135
पिछले साल हुई खरीद2760 टन मात्र
पंजीकरण कराने वाले किसान3585

उपसंभागीय विपणन अधिकारी एनके पाठक के अनुसार, गेहूं खरीद की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जनपद में 135 केंद्र खोल दिए गए हैं। आठ और केंद्र खोलने के आवेदन आए हैं। जांच के बाद जल्द ही और केंद्र खोल दिए जाएंगे। किसानों को समर्थन मूल्य के अतिरिक्त 20 रुपये प्रति क्विंटल और दिया जाएगा। 

Related Articles

Back to top button