पैरा मेडिकल कालेज के प्रबंधक समेत चार के विरुद्ध मुकदमा

फर्जी पैरामेडिकल खोल लाखों रुपए ठगी करने का आरोप

बलिया। बैरिया पुलिस ने चांदपुर निवासी अन्नू मौर्या पुत्री संजय मौर्य समेत दर्जनों लोगों की तहरीर पर अन्नपूर्णा पैरा मेडिकल कालेज चांदपुर चरजपूरा के प्रबंधक, प्राचार्य और लिपिक सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।
तहरीर में उल्लेख किया गया है कि चांदपुर चरजपूरा स्थित एक किराए के मकान में फर्जी पैरा मेडिकल कालेज खोलकर शिक्षण प्रशिक्षण देने के नाम पर धन उगाही की जाती रही है। 12 सितंबर 2023 को अचानक कालेज के नाम से लगा बोर्ड हटाया गया। इसके बाद धीरे-धीरे संस्थान को बन्द कर दिया गया। सोशल मीडिया से पता चला कि इस स्कूल के नाम पर फर्जी मान्यता लेकर क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्राओं से लाखों रुपए फीस के नाम पर वसूली की गई है। प्रबंधक गुप्तेश्वर नाथ पांडेय, तत्कालीन प्राचार्य अजय पांडेय, वर्तमान प्राचार्य सुदर्शन यादव व लिपिक आनंद कुमार तिवारी से संपर्क कर मान्यता फर्जी होने पर फीस वापसी की मांग की गई तो इन लोगों ने जान से मारने, मुकदमा में फंसाने के साथ गाली गलौज कर हम लोगों को खदेड़ दिया। इस बाबत बैरिया थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रबंधक सहित चार लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button