चीनी मिल से गन्ना किसानों को मिलेगा अच्छा लाभ. जिलाधिकारी

हैदरगढ़ चीनी मिल पेराई सत्र का डोंगा का पूजा कर हुआ शुभारम्भ

हैदरगढ़ बाराबंकी बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड हैदरगढ़ इकाई के मुख्य बाराबंकी सत्येन्द्र कुमार, क्षेत्रीय विधायक, दिनेश रावत, उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह, क्षेत्राधिकारी, हैदरगढ़, अजय त्रिपाठी, पूर्व मंत्री बैजनाथ रावत, उप गन्ना आयुक्त-अयोध्या, संजय कुमार गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार, चेयरमैन हैदरगढ़, आलोक तिवारी, पंकज दीक्षित, अनु सचिव विधायी विभाग, उ0प्र0 सरकार श्री दिलीप शुक्ल के साथ मुख्य महाप्रबन्धक श्री बी0के0 यादव द्वारा विधिवत डोंगा पूजा-अर्चना व हवन के पश्चात मन्त्रोचार के बीच दिन में 12.50 बजे डोंगा में गन्ना डालकर चीनी मिल के पेराई सत्र 2023-24 का शुभारम्भ किया गया । डोंगा पूजन श्री अयोध्याधाम के पं0 अखिलेश वेदान्ती द्वारा पूरे विधि-विधान से सम्पन्न करायी गयी ।

इस अवसर पर मुख्य प्रबन्धक (मानव संसाधन) पुनीत मिश्र, उप महाप्रबन्धक (गन्ना) धर्मेश महरोत्रा, उप महाप्रबन्धक-वित्त गिरिजेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय कृषकों सहित चीनी मिल परिवार के अनेक कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे । मुख्य महाप्रबन्धक बी0के0 यादव ने बताया कि प्रतिष्ठान द्वारा देश स्तरीय अत्याधुनिक टिशू कल्चर लैब की स्थापना से कीट, विषाणु, रोगाणु एवं बीमारी रहित उन्नत गन्ना बीज संबर्धन एवं विकास किया गया है जिससे किसानों को उन्नत गन्ना बीज की स्थानीय स्तर पर उपलब्धता रहेगी तथा विभिन्न गन्ना विकास प्रोत्साहन योजना लागू करके कुशल गन्ना अधिकारियों की टीम द्वारा किसानों को गन्ना बुआई करने हेतु प्रेरित एवं लाभान्वित किया जा रहा है तथा उन्हंे चीनी मिल द्वारा प्रदत्त विभिन्न सुविधाओं एवं योजनाओं से अवगत कराया जाता है । इससे गन्ने की पैदावार में वृद्धि होगी तथा क्षेत्रीय कृषक आम फसलों के सापेक्ष गन्ने से अधिक लाभ कमा सकेंगे ।

वर्तमान पेराई-सत्र में 60 लाख कुन्तल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है जिसे स्थानीय कृषकों के सक्रिय सहयोग से आसानी से प्राप्त कर लिया जाएगा । पूर्व की भाॅति इस वर्ष भी किसानों को गन्ने का उ0प्र0 सरकार द्वारा निर्धारित लाभकारी मूल्य का भुगतान सरकार द्वारा तय समय से पूर्व किए जाने का लक्ष्य रखा गया है । किसान सरकारी नीति के क्रम मे एक कदम आगे बलराम एप के माध्यम से आनलाइन गन्ने की समस्त जानकारी प्राप्त कर रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button