एमपी की छात्रा ने बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूद कर की आत्महत्या

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा की छात्रा राजस्‍थान में कोटा के जवाहर नगर में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी। एक दिन पहले परिणाम आया, जिसमें कम अंंक आने से परेशान होकर छात्रा ने हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी।

कोटा कोचिंग की दिल दहला देने वाली तस्वीर! नीट में असफल होने पर एमपी की छात्रा बगिशा तिवारी ने नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदखुशी कर ली।

छात्रा के साथ ही रहते थे मां और भाई
जवाहर नगर थाना प्रभारी हरिनारायण शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के रीवा की बागीशा तिवारी (18) कोटा के जवाहर नगर इलाके की पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर कमरा नं. 503 में रहती थीं। साथ में मां व भाई भी रहते थे।

एक दिन पहले ही आया था रिजल्ट
मिली जानकारी के अनुसार, बागीशा एक साल से नीट की तैयारी कर रही थी। उसका भाई 11वीं में पढ़ता है और वो भी जेईई की तैयारी कर रहा है। छात्रा का एक दिन पहले ही नीट का रिजल्ट आया था। रिजल्ट में अच्छे नंबर नहीं आने के कारण वो काफी परेशान थी। जिसके बाद छात्रा ने आत्महत्या कर ली।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 4 जून को मेडिकल प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। जवाहर नगर पुलिस स्टेशन के सर्कल इंस्पेक्टर हरिनारायण शर्मा ने PTI को बताया कि बागीशा 5 जून को कथित तौर पर कोटा में मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग के नौवें फ्लोर से कूद गई। उन्होंने बताया कि एक महिला ने छात्रा को ऐसा करते देख हस्तक्षेप करने की कोशिश भी की लेकिन वो उसे नहीं रोक पाई।

घटना के एक घंटे बाद हुई मौत
खबर है कि बगीशा उसी बिल्डिंग के 5वें फ्लोर पर अपनी मां और भाई के साथ रह रही थी। परिवार वाले और बाकी लोग उसे तुरंत पास के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए। इलाज भी शुरू हुआ लेकिन एक घंटे बाद बागीशा की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए महाराव भीम सिंह अस्पताल में भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है बगीशा ने NEET-UG का एग्जाम दिया था। हालांकि छात्रा के इस कदम के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चली है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोटा में छात्र की संदिग्ध आत्महत्या का ये 11वां मामला है। पिछले साल वहां कोचिंग छात्रों के सुसाइड के 26 संदिग्ध केस दर्ज किए गए थे।

Related Articles

Back to top button