पूर्व में लापता हुए छात्र का शारदा सहायक नहर में मिला शव।

हत्याकांड में थी इकतालीस सौ बावन गैंग की भूमिका।

इकतालीस सौ बावन गैंग की इंस्टाग्राम आईडी पर कम हो रही है फैन फॉलोइंग।

फिर लिखेंगे नए सिरे से कहानी अपनी यह बर्बादियों का दौर है खत्म हो जाने दो।

महमूदाबाद ,सीतापुर।
कोतवाली महमूदाबाद के मोहल्ला मोतीपुर चौराहा निवासी शिक्षक सुनील यादव के बीते 5 दिन से लापता लगभग 16 वर्षीय बेटे सुधाकर यादव का शव आज सुबह करीब सात बजे शारदा सहायक नहर से बरामद कर लिया गया है। सुनील यादव मोतीपुर चौराहे पर एक किराए के घर में रहते थे जबकि सुनील रहने वाले ग्राम लखवापुर थाना रामपुर कला जिला सीतापुर का है। आपको बताते चले की छात्र सुधाकर हत्याकांड में हिरासत में लिए गए।शशांक पुत्र पप्पू निवासी जगईपुर जिला बाराबंकी और आकाश पुत्र रंजीत निवासी शादीपुर जिला सीतापुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह हरदोई भेज दिया था। जानकारी यह भी मिल रही है कि दोनों हत्यारोपी इकतालीस सौ बावन गैंग के सदस्य भी हैं।

आकाश इकतालीस सौ बावन गैंग के सरगना राज का छोटा भाई है। पुलिस गैंग के सरगना राज को गिरफ्तार करने की फिराक में है। पिछली रात पुलिस की सख्ती को देखते हुए गैंग के सरगना राज वर्मा ने कुछ समय के लिए अपने असली नाम अभिषेक इकतालीस सौ बावन के नाम से इंस्टाग्राम पर बनी आई डी का नाम इकतालीस सौ बावन को हटाकर दो हजार छह करने के साथ आईडी पर स्टोरी में एक फोटो अपलोड किया था। अपलोड स्टोरी में फोटो पर लिखा था ।फिर लिखेंगे नए सिरे से कहानी अपनी यह बर्बादियों का दौर है खत्म हो जाने दो ।

और सुबह फिर से इंस्टाग्राम आईडी पर इकतालीस सौ बावन नाम हो गया। लगातार 5 दिनों से एनडीआरएफ गोताखोरों की मदद से सुधाकर यादव के शव को नहर में तलाश किया जा रहा था। यह गैंग नवयुवकों को स्मैक का आदी बनाता है। इकतालीस सौ बावन गैंग का सरगना एक मजदूर पर भी झोंक चुका है फायर और कुछ माह पहले पुलिस पर भी कर चुका है हमला। जिसको देखते हुए पुलिस काफी गंभीर दिख रही है। फिलहाल इलाके में सनसनी फैली हुई है पुलिस इस दुर्दांत गैंग पर शिकंजा कसने में जोरों से लगी है। मौके पर एस एच ओ महमूदाबाद अनिल सिंह एस एच ओ बड्डूपुर ज्योति वर्मा चौकी प्रभारी पैंतेपुर अमित पांडे मय फोर्स के साथ मौजूद है।

Related Articles

Back to top button