बदायूं । क्षेत्र के गांव ककोड़ा में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवद कथा का शुभारंभ हुआ। महंत बाबा नन्हेदास के नेतृत्व में कथास्थल से शुरु हुई कलश यात्रा में बड़ी सख्या महिला श्रद्वालु शामिल रही। विधि-विधान के साथ पूजन कर कथा का शुरु हुई। शनिवार से शुरू हुई श्रीमद भागवद कथा के पहले दिन कथा व्यास पंडित श्याम सुंदर मिश्रा ने भगवान के जन्म की कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर कथा होती है, वह तीर्थस्थल बन जाता है। इसको सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है। कथा के श्रवण मात्र से ही पापों से मुक्ति मिल जाती है। इस अवसर पर बाबा नन्हे दास, विनोद दुबे, महेश दुबे, मिंटू शाक्य,विक्रम गुप्ता आदि मौजूद रहे।