बबुरिहा, इनायतपुर, रसूलपुर व बाजपुरा आयोजित है कथा

कोठी। सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के बबुरिहा, इनायतपुर, रसूलपुर व बाजपुरा गांव में अलग-अलग तिथियों में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजित है। जिसमे बबुरिहा व बाजपुर में ब्रह्मभोज है।

सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के बबुरिहा स्थित कमाख्यादीन द्विवेदी इंटर कॉलेज परिसर में सूर्यनारायण द्विवेदी द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन अयोध्याधाम से पधारे कथावाचक आशुतोष शुक्ल ने कथा में ब्रह्मभोज कथा सुनाई। इस मौके पर यदुनाथ द्विवेदी, राजनारायण द्विवेदी, नंदलाल, शत्रोहन बलराम, लालजी, सनत कुमार, आदर्श, रामनारायण द्विवेदी, प्रभाकर द्विवेदी व शिवनारायण, महेश तिवारी व जितेंद्र शुक्ल आदि थे। जबकि बाजपुर गांव में चित्रकूट धाम से पधारे कथावाचक रामानंद तिवारी ने कथा में भगवान की लीलाओं का वर्णन किया। बबुरिहा में 19 तो बाजपुरा में 22 मार्च को ब्रम्हभोज है। क्षेत्र के रसूलपुर गांव में सात दिवसीय श्रीराम कथा में कथावाचक पंडित मनोज शुक्ल भारद्वाज ने कथा कही। इसी क्रम में इनायातपुर गांव में अयोध्याधाम से पधारे पंडित प्रदीप शुक्ल ने शिव पार्वती विवाह की कथा श्रद्धालुओं को सुनाई। जिसे सुन श्रद्धालु भावविभोर हो गए। इस मौके पर राम खेलावन, रामसिंह, आशीष, गुड्डू व विशाल आदि थे। कथा समापन के बाद भगवान की आरती उतार प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button