शेयर मार्किट में आज भी गिरावट का सिलसिला जारी…

नई दिल्ली। साल 2024 का पहला कारोबारी सत्र में शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा है। सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला पर बाद में बढ़त के साथ बंद हुआ। आज भी बाजार लाल निशान पर खुला है। आज सुबह सेंसेक्स 73.14 अंक या 0.10 प्रतिशत गिरकर 71,819.34 पर और निफ्टी 13.40 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 21,652.40 पर खुला।

टॉप गेनर और टॉप लूजर
सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बजाज फिनसर्व, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बीते दिन मंगलवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए।

Related Articles

Back to top button