नई दिल्ली। आज शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है। पिछले कारोबारी सत्र में भी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। आज सेंसेक्स 755.28 अंक या 1.03 फीसदी गिरकर 72,373.49 अंक पर खुला है। वहीं, निफ्टी 203.50 अंक या 0.92 प्रतिशत टूटकर 21,828.80 अंक पर पहुंच गया।
बाजार में यह गिरावट जारी है। खबर लिखते वक्त 904 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 263 अंक गिर गया। खबर लिखते वक्त निफ्टी में लगभग 574 शेयर हरे और 1836 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी इंडेक्स पर भारती एयरटेल, एचडीएफसी लाइफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, आईटीसी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि, एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो के स्टॉक लाल निशान पर हैं।