सीट बंटवारे को लेकर इन नेता का आया बयान, कही बड़ी बात…

मुंबई। शिवसेना और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारा टकराव का एक बड़ा कारण बन गया है। दरअसल, शिवसेना ने 48 में से 23 सीटों की मांग की है, लेकिन कांग्रेस ने इससे इनकार कर दिया है।

जीरो से शुरुआत करेगी कांग्रेस
सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना है, कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है। कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ हमारी अच्छी बात चल रही है। हमने कहा कि हम महाराष्ट्र में लोकसभा के लिए हमेशा 23 सीटों पर लड़ते आए हैं। हमने पहले तय किया था कि जो जीती हुई सीटें हैं, उन पर बाद में बात होगी।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने महाराष्ट्र में कोई सीट नहीं जीती है, कांग्रेस महाराष्ट्र में जीरो से शुरुआत करेगी, लेकिन कांग्रेस, महा विकास अघाड़ी में हमारा महत्वपूर्ण साथी है। महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना मिलकर काम करेंगे और इससे हमें, एनसीपी या कांग्रेस हाईकमान को कोई तकलीफ नहीं है।

तीनों पार्टियों में किसी तरह का मनमुटाव नहीं
कांग्रेस नेता संजय निरुपम के बयान पर संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र में शिवसेना की ताकत सबको मालूम है। यह आज भी महाराष्ट्र की नंबर 1 पार्टी है और जन-समर्थन शिवसेना और शरद पवार को ही है। कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और तीनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। सीट बंटवारे को लेकर हम तीनों में किसी तरह का मनमुटाव नहीं है। इस बारे में दिल्ली में बड़े नेताओं से सीधी बातचीत चल रही है।”

कांग्रेस नेता ने शिवसेना को बताया टूटी हुई पार्टी
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि शिवसेना को पार्टी विभाजन के कारण पर्याप्त उम्मीदवारों की कमी है, इसलिए चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। संजय निरुपम ने कहा, “अगर इंडिया में सभी पार्टियों को एक साथ मिलकर लड़ने और बीजेपी को हराने की जरूरत है, तो हमें अंदरूनी कलह को खत्म करना होगा। अखबार से मुझे पता चला कि शिवसेना ने 23 सीटों की मांग की है, जो बहुत ज्यादा है।”

Related Articles

Back to top button