राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा का पूरे देश में उत्साह, हर तरफ छाई खुशी

हमीरपुर : रामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांव गांव जाकर अक्षत देकर निमंत्रण देने का काम किया जा रहा है। इस संबंध में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कमेटी के जिला समन्वयक सरस्वती शरण द्विवेदी ने बुधवार को वरदान गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता की। जिसमें उन्होंने कार्यक्रम की रुपरेखा को बताया।
उन्होंने कहा कि अब देश बदल रहा है। पूरे देश में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। जिले के लोगों को निमंत्रण देने के लिए कुल 2500 कार्यकर्ता लगाए गए हैं। जो घर घर जाकर अक्षत और राम मंदिर की फोटो दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुर्सी संभाली तब से लगाकर पुरानी विरासतें मिलना शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि 370 हटना, राम मंदिर का निर्माण होना समेत अन्य कई ऐसे काम पूरे हुए हैं जो वर्षों से अधूरे पड़े थे। सदियों से जो सोया था अब वह देश का हिंदू जाग गया है और हमारा देश उन्नति की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को जगह जगह टीवी व प्रोजेक्टर लगाकर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दिखाया जाएगा। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम भी होंगे। इस मौके पर नगर संयोजक डा.अवधेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष रामजी गुुप्ता, शारदादीन यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button