भारत-इंग्लैंड मैच देखने को राजधानी पहुंचने लगे दर्शक…

लखनऊ:- राजधानी के अधिकांश होटल और गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं। लोगों को अब कमरे नहीं मिल पा रहे हैं। चारबाग से लेकर गोमती नगर तक तमाम होटल अब बुकिंग नहीं ले रहे हैं। जहां कमरे हैं, वहां अब दोगुना किराया वसूला जा रहा है। दरअसल, राजधानी में 29 को दो बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। एक तरफ इकाना स्टेडियम में रविवार को भारत-इंग्लैंड के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होना है।

वहीं दूसरी तरफ इसी दिन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) आयोजित की जानी है। हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को जहां दर्शकों ने दो दिन पहले ही यहां डेरा डाल दिया है वहीं दूसरी तरफ परीक्षा केंद्र की जानकारी करने और समय से पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ यहां उमड़नी शुरू हो गई है। इसके चलते गुरुवार को सिटी बसों में भीड़ के साथ ही ऑनलाइन टैक्सी की मांग दिन भर बनी रही।

मैच और परीक्षा के चलते राजधानी रेडियो टैक्सी के तहत संचालित किये जा रहे ओला-उबर के साथ ही अन्य कंपनियों के यात्री वाहनों की भारी मांग रही। दोपहिया वाहनों की बुकिंग के लिए भी यात्रियों को खासा इंतजार करना पड़ा। चार पहिया वाहनों को संबंधित कंपनी के एप से बुक करने में यात्रियों के पसीने छूट गये।

कई बार तो यात्री बुकिंग के बाद 20 मिनट तक वाहन का इंतजार करते रहे और बाद में वाहन चालक खुद ही बुकिंग निरस्त कर देता। इतना ही नहीं रेडियो टैक्सी वालों ने यात्री वाहनों की मांग को देखते ही किराया भी बढ़ा दिया। आलम यह रहा कि चारबाग से गोमती नगर का किराया 400 रुपये तक लिया गया, जिसका किराया 190 रुपये तक होता था।

इसी तरह जो ऑटो चालक चारबाग से गोमती नगर 150 रुपये ले रहे थे, उन्होंने किराया बढ़ा कर 300 रुपये तक कर दिया। सिटी बसों में दिन भर यात्रियों की भारी भीड़ रही। सिटी बस प्रबंधन के एमडी आरके मिश्र के अनुसार सिटी बसों में पिछले दो दिन से भीड़ बढ़ गई है। लखनऊ होटल एसोसिएशन के महामंत्री पवन मनोचा ने बताया कि अभी तो परीक्षा और मैच दोनों में दो दिन का समय बाकी है। अभी तो भीड़ और बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button