कन्हैयालाल हत्याकांड में NIA की विशेष अदालत आज सुनाएगी आरोप पर फैसला

जयपुर: देशभर के चर्चित कन्हैयालाल साहू हत्याकांड पर शनिवार 16 दिसंबर को अंतिम फैसला आने वाला है। एनआईए कोर्ट उदयपुर में इस प्रकरण पर दोनों पक्षों की ओर से सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब कोर्ट को अपना फैसला सुनाना है। डेढ़ साल पहले 28 जून 2022 को हुए इस हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। टेलरिंग की दुकान चलाने वाले कन्हैयालाल साहू की दो आतंकियों ने फरसे से गला काट कर हत्या कर दी थी। इस घिनौने हत्याकांड का वीडियो भी सामने आया था जिससे पूरे देश में भारी आक्रोश फैल गया था।

कुल 11 आरोपी गिरफ्तार, इनमें 2 पाकिस्तानी

कन्हैयालाल साहू हत्याकांड में एनआईए ने कुल 11 आतंकियों को आरोपी बनाया जिनमें से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया 2 आरोपी पाकिस्तानी है। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन वे इस हत्याकांड में आरोपी हैं। एनआईए जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पूरी साजिश के तहत कन्हैयालाल साहू हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्याकांड से पहले वाट्सअप ग्रुप बनाया गया। इस ग्रुप में दो पाकिस्तानी युवक भी थे। हत्या के लिए मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को टास्क दिया गया था।

बीजेपी नेत्री के बयान का समर्थन करने का आरोप

डेढ साल पहले भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी कर दी थी। इस विवादित टिप्पणी पर देशभर में आक्रोश फैल गया। कुछ लोगों ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे। उनमें से एक कन्यैलाल साहू भी था। हालांकि साहू ने अपनी गलती का अहसास किया। उन्होंने कहा था कि गलती से पोस्ट हो गया था जिसे डिलीट कर दिया गया लेकिन सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के कारण समुदाय विशेष के लोगों ने हत्याकांड की साजिश रची और 28 जून 2022 को हत्या कर दी।

एनआईए ने इन 11 को बनाया आरोपी

एनआईए ने अपनी जांच में कन्हैयालाल हत्याकांड में मोहम्मद रियाज अटारी, मोहम्मद गौस, मोहसिन खान, आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहाद मोहम्मद, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम खान, सलमान और अबू इब्राहिम को आरोपी बनाया गया है। सलमान और अबू इब्राहिम कराची (पाकिस्तान) के रहने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button