बेटे ने सगी मां के सिर पर ईंट मार-मार कर मार डाला

बिकी जमीन में ज्यादा रुपए न मिलने का कारण बनी मां की हत्या

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

एक बेटे ने उसी मां को ईंट मार मार कर बेरहमी से मार डाला जिसने उसे जन्म दिया और पालपोषकर बड़ा किया। इस घटना से इलाके के लोग दहल उठे हैं। हत्यारा बेटा मां की हत्या करने के बाद भागा भी नहीं। मौकेएवारदात से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने छोटे भाई की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी को जेल भेज दिया है।

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गहदो मजरे कल्यानपुर में उस वक्त लोग दहल गए जब शराब के नशे में धुत बेटे खलील खां ने अपनी सगी मां मुमताज (65) की सर, नाक पर ईंट मार-मार कर हत्या कर दी। मां की हत्या कर बेटा भागा भी नहीं वह शव के पास ही बैठा रहा। पुलिस को जब हत्या की सूचना मिली तो मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। हत्यारे बेटे को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उसकी मां के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका मुमताज के पति जमील खां ने बताया की खलील ने जबरन साढ़े चार बिस्वा जमीन बेंचवा डाली। बीते बुधवार को जमीन बेचने के साढ़े तीन लाख रुपए मिले थे जो दो अन्य बेटों सहित चार भागों में बंट गए थे। पिता ने बताया खलील ज्यादा रुपए मांग रहा था न देने पर वह नाराज था। पुलिस छोटे भाई शानू खां की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी खलील को जेल भेज दिया है।

बेटे द्वारा मां की हत्या से दंग रह गए लोग

सगी मां की हत्या बेटे ने कर दी है जब लोगों को जानकारी हुई तो सभी लोग दंग रह गए। चन्द पैसों के लालच में एक बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। सिर माथे और नाक पर कई बार ईंट मांरी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए तब तक मुमताज की मौत हो चुकी थी। परिजन जिंदा समझकर मुमताज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल भी लेकर गए थे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मां की हत्या कर बैठा रहा शव के पास

घटना स्थल पर जब पुलिस पहुंची तो हत्यारा बेटा मां के शव के पास ही बैठा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पिता जमील खां ने बताया कि बेटे को जब जमीन बेचने का अधिक रुपया नहीं दिया गया तो वह उससे बहुत नाराज था। बुधवार को उसने इसी बात को लेकर झगड़ा भी किया था। गुरुवार रात को जब खलील घर पहुंचा है तो वह अत्यधिक शराब के नशे में धुत था और घर के बाहर खड़ा होकर यह कह रहा था कि आज अपने पिता की हत्या कर दूंगा। लेकिन पत्नी मुमताज ने उन्हें छोटे बेटे सानू जिसका घर कुछ दूरी पर है वहां भेज दिया था। उसे यह अंदाजा ही नहीं था कि पिता की जगह वह अपने मां की हत्या कर देगा। खटिए पर लेटी मां उठ भी नहीं पाई और बेटे द्वारा ईंट के कई वार से उसका दम निकल गया।

जान से मार डालने की पुलिस से की थी शिकायत

डेढ़ माह पूर्व पिता जमील ने रहीमाबाद थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया था कि उसका बेटा खलील उसे बेहद परेशान करता है और मारता पीटता है तथा जान से मार डालने की धमकी देता है। पीड़ित पिता का आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई भी कार्यवाही करना जरूरी नहीं समझा था। पुलिस अगर शिकायत का संज्ञान लेकर बेटे खलील को बुलाकर डांट फटकार देती तो शायद आज यह अनहोनी ना होती।

Related Articles

Back to top button