रामपुर: लोकसभा चुनाव में ड्यूटी करने प्रतापगढ़ गए हेड कांस्टेबल की भीषण गर्मी में तबीयत बिगड़ गई। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक 45 वर्षीय विकेश कुमार यादव मूल रूप से अमरोहा जिले के थाना अमरोहा देहात ग्राम मझोला खुर्द के रहने वाले थे। वह 15 जनवरी 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे।
10 मई को हुए थे रवाना
वर्तमान में उनकी तैनाती शाहबाद कोतवाली में थी। वह लोकसभा चुनाव ड्यूटी के लिए 10 मई को थाना शाहबाद से रवाना हुए थे। चौथे और पांचवें चरण का चुनाव कराने के बाद छटे चरण के चुनाव के लिए उनकी ड्यूटी प्रतापगढ़ में लगी थी। यहां सोमवार को मतदान के लिए प्रतापगढ़ के थाना जैठवारा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खटवारा में उनकी ड्यूटी थी।
अचानक हुई थी तबियत खराब
रविवार को वह पोलिंग पार्टी के साथ मतदान स्थल पहुंच गए। यहां अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी। जैठवारा थाना पुलिस द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणपुर में भर्ती कराया गया। वहां हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद उन्हें प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शाहबाद कोतवाली प्रभारी ओमकार सिंह ने बताया कि विकेश दो अगस्त 2022 से तैनात थे। उनकी मृत्यु की सूचना स्वजन को दे दी है।