शहर में धूमधाम से निकाली गई भव्य अक्षत कलश यात्रा, गूंजे जय श्रीराम के नारे

हमीरपुर : अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित करने हेतु शहर में रविवार को गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व युवतियों समेत शहरवासी यात्रा में जय श्रीराम के उद्घोष लगाते नजर आए। यात्रा में श्रीराम दरबार व भारत की झांकियों समेत विभिन्न प्रकार की झांकियां भी निकाली गईं।
रविवार को शहर के विभिन्न बस्तियों से अक्षत कलश यात्रा निकलने के बाद रमेड़ी मुहल्ला स्थित वरदान गेस्ट हाउस पहुंची। जहां से भव्य यात्रा का आयोजन हुआ और यह यात्रा रमेड़ी से होते हुए सुभाष बाजार, किंगरोड, श्री विद्या मंदिर रोड होते हुए वापस वरदान गेस्ट हाउस पहुंची। जहां पर यात्रा का समापन किया गया। यात्रा में एक वाहन में विशाल कमल के फूल पर कलश स्थापित किया गया। इसके साथ ही भारतमाता और प्रभु श्री राम की झांकी भी शामिल की गई। जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। लोगों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और आरती की। यात्रा में शामिल लोग जय श्री राम का उद्घोष करते नजर आए। जुलूस में शामिल महिलाएं भी उदघोष करती नजर आईं। डीजे में बज रहे भक्ति गीतों पर महिलाएं व युवतियां जमकर थिरकी। ड्रोन से इस यात्रा पर नजर रखी गई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, विधायक डा.मनोज प्रजापति, चेयरमैन कुलदीप निषाद, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामदत्त पांडेय, धनंजय कुमार, इंद्रप्रकाश बाजपेई शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button