मथुरा। हाईवे थाना क्षेत्र की बालाजीपुरम कालोनी में मंगलवार रात जमकर बवाल हुआ। रंजिश में दबंगों ने पार्षदपति व उनके साथी की बाइक व स्कूटी पर कार चढ़ाकर मारने की कोशिश की। सूचना पर पुलिस पहुंची तो फायरिंग व पथराव शुरू कर दिया। चौकी प्रभारी को गिरेबान पकड़कर पीटा और वर्दी फाड़ दी। उन पर तमंचे से फायर किया, लेकिन फायर मिस हो गया।
चौकी प्रभारी और हेड कांस्टेबल पर भी कार चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। इसमें वह बाल-बाल बच गए। मारपीट में चौकी प्रभारी चोटिल हो गए। फायरिंग व पथराव में भगदड़ मच गई। तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, तब हालात काबू हुए। पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है। बालाजीपुरम कालोनी निवासी जोगेंद्र और हेमंत काफी दबंग हैं। पूर्व में पार्षद पति दिनेश ने उनकी शिकायत पुलिस से थी। इसे लेकर पार्षद पति से तनातनी थी।
मंगलवार शाम को भी जोगेंद्र और हेमंत का दिनेश से विवाद हुआ, लेकिन कुछ देर में शांत हो गया। रात करीब साढ़े नौ बजे दिनेश और उनके साथी नीरज अलग-अलग बाइक और स्कूटी से जा रहे थे। तभी हेमंत, जोगेंद्र ने अपने साथियों के साथ फार्च्यूनर कार चढ़ाने की कोशिश की। दोनों के वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए। दिनेश ने पुलिस को सूचना दी। बालाजीपुरम चौकी इंचार्ज चेतन भारद्वाज हेड कांस्टेबल प्रभाकर के साथ मौके पर पहुंचे। तब हमलावर दिनेश को पीट रहे थे।
चौकी इंचार्ज पर किया हमला
चौकी इंचार्ज ने रोकने की कोशिश की तो दबंग उन पर हमलावर हो गए। चौकी इंचार्ज को गिरेबान पकड़कर पीटा और वर्दी फाड़ दी। उनका गला दबा दिया। चौकी प्रभारी और हेड कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की। फायरिंग और पथराव देख आसपास लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हेड कांस्टेबल ने हाईवे थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी को सूचना देकर मदद मांगी। एसपी सिटी डा.अरविंद कुमार के साथ फरह, रिफाइनरी और हाईवे थाने से पुलिस बल पहुंचा।
तब स्थिति संभाली जा सकी। पुलिस ने लाठियां भांजकर हमलावरों को खदेड़ा। घटना को लेकर पार्षद पति दिनेश चंद और बालाजीपुरम चौकी प्रभारी चेतन भारद्वाज ने पूर्व फौजी मंजीत, जुगनू उर्फ जुगेंद्र, सुमित सारस्वत, हेमंत, सुमेर, ओमवीर, राहुल सहित 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया है। सुमित सारस्वत, हेमंत, कृष्णा और सुमेर समेत चार को हिरासत में ले लिया गया। एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार ने बताया कि बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है।