इंटर पास बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग सेंटर की जल्द होगी शुरुआत
बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश प्रभारी पूर्वांचल कुंवर उदेन्दु प्रताप सिंह उर्फ़ आशू चौधरी ने अपने जन्मदिन पर सफेदाबाद के भुहेरा स्थित वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और अपने दर्जनों साथियों के साथ वहां रह रहे 120 वृद्धों को भोजन कराया। जिसके पश्चात पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा की मेरा जीवन मानव सेवा को समर्पित है। यहां रह रहे बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त कर मन प्रसन्न है। क्यूंकि बुजुर्गों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। साथ ही यह भी जानकारी देते हुए बताया कि मैंने एक ट्रस्ट की शुरुआत की है जिसका नाम है किसान सरकार। यह ट्रस्ट बच्चों की पढाई के लिए कार्य करेगी जिसके अंतर्गत इंटरमीडिएट पास जो बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं उन्हें निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही किताबें भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रत्येक बच्चे को मात्र एक बार अपना पंजीकरण कराना होगा जिसका शुल्क एक हजार एक रूपये मात्र होगा। इसके अतिरिक्त उनकी पढ़ाई निशुल्क कराई जाएगी जब तक उनका सिलेक्शन नहीं हो जाता। ऐसे बच्चों को पढ़ाने के लिए दिल्ली से अध्यापकों को बुलाया जाएगा। इतना ही नहीं इस निशुल्क कोचिंग सेंटर हेतु भूमि भी ले ली गई है जिसका जल्दी ही निर्माण प्रारम्भ हो जाएगा। भवन तैयार होते ही निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था शुरू करा दी जाएगी। कार्यक्रम समापन के समय उपस्थित दर्जनों किसान नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आशू चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए भगवान श्री गणेश का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर रोहित द्विवेदी,कुंदन सिंह वर्मा,शुभाशीष बाजपेयी,चन्दन , राहुल , जीतू शुक्ला, शरद शर्मा, सर्वेश रावत, जनार्दन वर्मा सहित दर्जनों किसान यूनियन के कार्यकर्ता एवं वृद्धजन उपस्थित थे।