हमीरपुर : देरी से कार्यभार ग्रहण करने पर वरिष्ठ कोषाधिकारी हमीरपुर के खिलाफ शासन स्तर से निलंबन की कार्रवाई की गई है। कार्यभार ग्रहण करने के महज 12 दिन बाद ही उन्हें शासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई की और उनके स्थान पर लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा मनीष कुमार शुक्ला को प्रभारी कोषाधिकारी बनाया गया है।
जिला पंचायत एटा में लेखाधिकारी के पद पर तैनात रहे रविंद्र सिंह आर्य की पदोन्नति के बाद उन्हें स्थानांतरण सत्र में हमीरपुर जिले के वरिष्ठ कोषाधिकारी के पद पर स्थानांतरित कर शासन द्वारा भेजा गया था। तब से लगातार उनके द्वारा कार्यालय में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया। उन्होंने स्थानांतरण पर रोक के लिए कोर्ट की भी शरण ली लेकिन कोई राहत न मिलने पर उन्होंने तीन फरवरी को हमीरपुर स्थित कोषागार कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। वरिष्ठ कोषाधिकारी की इस लापरवाही के चलते शासन स्तर से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 15 फरवरी को निलंबित कर दिया गया है। शासन ने छह माह देरी से कार्यभार ग्रहण करने के मामले में यह कार्रवाई की है। इसके साथ ही शासन स्तर से लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा मनीष कुमार शुक्ला को प्रभारी कोषाधिकारी बनाया गया है।