गोवंशो की सुरक्षा का जिम्मा प्रधानों से हटाकर एसडीएम या अन्य विभागों को सौंपा जाए

मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद विकासखंड के रहीमाबाद जौरिया गांव निवासी हरिबंश त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गोवंशों की सुरक्षा के लिए निम्न मांगे करते हुए पत्र लिखा है। उनकी मांगे गोवंशों की सुरक्षा के लिए हैं।

हरिबंस त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में गौशालाएं कम है जिसके चलते गोवंश आवारा घूम रहे हैं। उनकी कोई देखभाल नहीं हो पा रही है। उनका कहना है कि हर क्षेत्र में सरकारी फॉर्म है इन फार्मो में तमाम ऐसी भूमि पड़ी है जो बंजर है जिसमें ना तो कोई फसल उगती है और ना ही उसमें किसी तरह का कोई कार्य किया जा रहा है। अगर ऐसी भूमि पर गौशालाएं बना दी जाए तो गोवंशों के जीवन के लिए यह बहुत ही महत्पूर्ण कदम होगा। हरीबंश त्रिपाठी ने बताया कि अगर गोवंशों की देखभाल प्रधानों से हटाकर एसडीएम व अन्य विभाग से देखरेख करवाई जाए तो कम पैसे में गोवंशों की सुरक्षा बेहतर हो सकेगी। हरिवंश त्रिपाठी ने बताया कि रहीमाबाद कृषि फार्म की जमीन कितनी भारी मात्रा में बंजर पड़ी हुई है कि वही गौशाला बनाकर और उसी जमीन में अगर हरा चारा बोया जाए तो गोवंशों के जीवन के लिए बहुत ही लाभकारी होगा। उन्होंने बताया कि तमाम आवारा गोवंश सड़कों पर टहल रहे हैं जिससे हादसों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई है। गौशालाएं अगर नहीं बनाई गई तो यह समस्या निरंतर बनी रहेगी।

Related Articles

Back to top button