पुलिस प्रसाशन नमाज़े अलविदा की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग रहा
जगदीशपुर अमेठी। मुक़द्दस रमज़ान का अलविदा जुमा की नमाज़ शांति पूर्ण अदा की गई।मुल्क के हिफाज़त, तरक्की, खुशहाली, के लिए लाखो हाथ दुआ में उठे और वही पुलिस महकमा नमाज़े अलविदा को लेकर काफी सतर्क रहा।सुरक्षा के मद्देनज़र कड़े बंदोबस्त किये गए थे।
जगदीशपुर व आस-पास के सभी गांवों में शांति पूर्ण अलविदा जुमा की नमाज़ अदा की गई। मुक़द्दस रमज़ान के अलविदा जुमा के नमाज़ अदाएगी के खातिर हजारो की तादाअत में मुसलमान भाइयो ने नमाज़ अदा की मस्जिद के अंदर से लेकर सभी छते नमाज़ियों से लबरेज़ रही और नमाजियों ने शान्ति पूर्वक अलविदा की नमाज अदा की ।पूरे गौहर स्थित अशरफी मस्जिद में हज़रत अल्लामा मौलाना जहीर अहमद ने बयान करते हुए कहा कि नमाज़े ईदुल फ़ित्र अदा करने से पहले सदकए फ़ित्र अदा कर दे।वर्ना आपकी नमाज़ आपके रखे रोज़े आसमानो जमींन के बीच (मोअल्लक)लटके रहेगे।ईदगाह व सुन्नी जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफ़िज मोहम्मद इसरार ने अलविदा जुमा की नमाज अदा करायी और मुल्क के हिफाजत खुशहाली अमनो अमान के लिए मांगी दुआए ।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाल राकेश सिंह थानाध्यक्ष कमरौली अभिनेष कुमार भाले सुल्तान थानाध्यक्ष राज कुमार चौकी प्रभारी राजेश कुमार उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा असलम अंसारी विधान चन्द्र राज कुमार यादव शिव बक्श सिंह सुरेश मिश्रा प्रदीप पाठक विजय यादव वीरेंद्र सिंह सुरेश सरोज अवनीश कुमार अरुण वर्मा अजय कुमार सोनकर अपने पुलिस अमले के साथ पूरी तरह मुस्तैद रहे।