IND Vs ENG के बीच सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच आज विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है

भारत ने अपनी प्‍लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोटिल होकर बाहर हुए तो टीम ने तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज को आराम दिया है। इनकी जगह रजत पाटीदार, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को जगह दी गई है। इंग्‍लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्‍लेइंग 11 की घोषणा कर दी थी।

इंग्लैंड ने पहले मैच में 28 रन से जीत दर्ज की और 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। भारत इस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज को बराबर करना चाहेगा। भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दूसरे टेस्ट में नजर आएंगे। इस बीच सरफराज खान को भी इस मैच में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। 

इंग्लैंड की प्लेइंग-11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रिहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार।

यशस्वी ने जड़ा शतक

यशस्वी ने अपने बल्ले से धूम मचाते हुए शतक जड़ा है। उन्होंने 151 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने श्रेय्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 84 रन की पार्टनरशिप की। 

भारत का स्कोर 174 पर 2 विकेट है। 

यशस्वी और श्रेयस संभाल रहे पारी

यशस्वी और श्रेयस भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। यशस्वी अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं। वह 72 रन पर खेल रहे हैं। इसके साथ ही श्रेयस 21 रन पर खेल रहे हैं। 

भारत का स्कोर दूसरे सेशन में 141 पर 2 विकेट है। 

यशस्वी और श्रेयस ने शुरू किया दूसरा सेशन

 यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर ने लंच के बाद पारी की शुरआत की है। यशस्वी 52 और अय्यर 5 के स्कोर पर खेल रहे हैं। 

भारत का स्कोर 105 पर 2 विकेट है।

भारत ने पहले सेशन में 100 रन से ज्यादा बनाए

भारत ने रोहित और शुभमन के रूप में अपने दो विकेट गंवाए। भारत ने पहले सेशन में 31 ओवर में 103 रन बनाते हुए 2 विकेट गंवाए। शोएब बशीर ने रोहित शर्मा के रूप में अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया। एंडरसन ने शुभमन गिल को पांचवीं बार पवेलियन भेजा। 

Related Articles

Back to top button