भारत-इंग्‍लैंड के बीच पांचवें टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल जारी, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की दमदार शुरुआत…

नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच आज धर्मशाला के एचपीसीए स्‍टेडियम में पांचवें वं अतिम टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेला जारी है। इंग्‍लैंड ने मैच में पहले बल्‍लेबाजी की और उसकी पहली पारी 57.4 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हुई। भारत ने पहले दिन स्‍टंप्‍स तक 30 ओवर में 135/1 का स्‍कोर बनाया। टीम इंडिया शुक्रवार को इसी स्‍कोर से आगे बढ़ेगी।

पता हो कि भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले ही पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर रखी है। हैदराबाद टेस्‍ट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और अगले तीन टेस्‍ट लगातार जीतकर सीरीज अपने कब्‍जे में की।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत – यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), शोएब बशीर, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

रोहित-गिल की अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दूसरे दिन छक्‍के की बरसात करते हुए भारत को दमदार शुरुआत दिलाई है। रोहित शर्मा ने शोएब बशीर तो गिल ने जेम्‍स एंडरसन को अपना निशाना बनाया। इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है।

34 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 161/1। रोहित शर्मा 63* और शुभमन गिल 37* रन बनाकर खेल रहे हैं।

दूसरे दिन का खेल शुरू
भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांचवें टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर आए हैं। शोएब बशीर ने दिन का पहला ओवर डाला और यह मेडन रहा।

भारत का स्‍कोर 31 ओवर में एक विकेट पर 135 रन। रोहित शर्मा 52* और शुभमन गिल 26* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button