विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन किया गया…

बाराबंकी। शनिवार को काजी बेहटा के युगान्तर विद्या मंदिर इंटर कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । प्रदर्शनी का उद्घाटन राजकीय हाई स्कूल काजी बेहटा के प्रधानाचार्य टी एन मिश्र ने फीता काट कर किया।

विद्यालय के प्रबंधक सूर्यातोष सिंह ने कहा कि आधुनिक युग विज्ञान का युग है, वैज्ञानिक सोच,अभिरूचि, नवाचार एवं प्रयोगों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। प्रदर्शनी में छात्रों ने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम,जल संरक्षण,सड़क सुरक्षा, आधुनिक सिंचाई प्रणाली, हृदय एवं गुर्दे की कार्यप्रणाली पर अनेकों माडल प्रदर्शित किये।

प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल मनोज कुमार मयंक प्रबंधक इंडियन फार्मर कॉन्वेंट इंटर कॉलेज बड्डूपुर कमाल अहमद प्रधानाचार्य एचएमएस पब्लिक इंटर कॉलेज खिंझान ने रुचि भार्गवा, श्वेता वर्मा, अनुष्का वर्मा के मॉडल को विशेष रूप से सराहा। विद्यालय के प्रबंधक वाला प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इसी के साथ जीव विज्ञान प्रवक्ता शिवम् वर्मा ,रसायन विज्ञान प्रवक्ता जितेन्द्र ,एवं भौतिकी प्रवक्ता मोहित दीक्षित ने प्रस्तुत माडलों पर अपने-अपने व्याख्यान दिये। इस अवसर पर अशोक कुमार प्रधानाचार्य, आशीष सिंह दीपक वर्मा पवन वर्मा अमरीश वर्मा आदर्श वर्मा प्रिया वर्मा सुनील हर्ष अनुप्रिया शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सहित बहुत से लोग उपस्थिति थे।

Related Articles

Back to top button