सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगे स्कूल

अलीगढ़। प्राथमिक व पूर्व माध्यमक विद्यालयों के समय में बीएसए मनमाने तरीके से परिवर्तन नहीं कर सकेंगे। उन्हें दिसंबर में जारी की गई अवकाश तालिका का ध्यान रखना होगा। निदेशक (बेसिक शिक्षा) प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में समस्त बीएसओ को चेतावनी दी। इससे शिक्षकों की मांग पर समय परिवर्तन की तैयारी कर रहे समस्त अधिकारी बैकफुट पर आ गए हैं।

बीएसए ने स्पष्ट कर दिया है कि शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार एक अप्रैल से 30 सितंबर 2024 तक सुबह आठ से दोपहर बजे तक ही स्कूल खुलेंगे। अपरिहार्य स्थिति में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ही समय परिवर्तन हो सकेगा।

2115 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित
जिले में 2115 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। गर्मी के कारण प्रदेश के कई जनपदों में बीएसए के स्तर से विद्यालयों का समय परिवर्तित कर दिया गया है, यहां भी शिक्षक संघ निरंतर स्कूलों का सुबह सात से 12 अथवा एक बजे तक करने की मांग ज्ञापन आदि के माध्यम से उठा रहे हैं। उनके अनुसार, दोपहर में तेज धूप और गर्मी से बच्चों की सेहत बिगड़ सकती है। पिछले वर्ष कई विद्यालयों में गर्मी से बच्चों के बेहोश तक होने की सूचनाएं मिलीं, मगर निदेशक का पत्र जारी होने के बाद सभी मायूस हैं। अधिकारी बिल्कुल समय बदलने की मूड में नहीं हैं।

बीएसए ने बताया कि सितंबर 2024 तक शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार ही स्कूलों का संचालन किया जाएगा। एक अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक विद्यालय संचालित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button