भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पानी की किल्लत, विभाग साधे है मौन

हमीरपुर : कुरारा विकास खंड क्षेत्र के डामर गांव व कुशौलीपुरवा गांव में पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन लीकेज होने के कारण लोगो को पेयजल आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। वही ऊंचाई वाले घरों में रात्रि में भी पानी की सप्लाई नहीं पंहुच पा रही है। लोगो को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के डामर गांव में गांव सहित कुशौलीपुरवा गांव को पेयजल आपूर्ति करने के लिए नलकूप स्थित है। इस नलकूप से दोनो गांव के लोगो को पेयजल आपूर्ति की जाती है। डामर गांव से कुशौलीपुरवा को गई पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे सप्लाई के दौरान पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। डामर गांव निवासी कमलेश तिवारी, राजेश दिवेदी, शिवशरण दिवेदी, खडग सिंह यादव, सज्जन दिवेदी, कुशौलीपुरवा गांव निवासी शीलू, चंद्रभान सिंह, अनिल यादव, बबलू यादव, नारायण आदि ग्रामीणों ने बताया कि हमारे मकान ऊंचाई वाले स्थान में है। जिससे पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। कुशौली पुरवा को गई पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिनको विभाग द्वारा ठीक नही किया जा रहा है। जिससे पेयजल आपूर्ति दौरान प्रेशर न बन पाने से ऊंचाई वाले इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने पाइप लाइन के लीकेज ठीक कराए जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button